गुजरात:- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिस सैनिटाइजर को हम अपनी पूरी दिनचर्या में इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं,वो कितना खतरनाक है ये इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। लॉक डाउन की शुरुआत के साथ ही सैनिटाइजर पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया था जिसके बाद इसके इस्तेमाल को लेकर कई बार जागरूक भी किया गया था,चूंकि सैनिटाइजर में अल्कोहल मिला होता है इसलिए वह काफी ज्वलनशील होता है और आग या अधिक गर्म जगह पर आने के बाद आग पकड़ लेता है।
सावधान :- सेनिटाइजर का प्रयोग कोई मजाक नही ! सेनिटाइजर अतिज्वालनशील पदार्थ है!#Sanitizereffect #sanitizer pic.twitter.com/ZZfnQKuBEe
— India19 News (@India19News) June 2, 2020
इन सभी जागरूकता के बीच अहमदाबाद के नरोडा से ऐसी वीडियो सामने आई जिसने सबके होश उड़ा दिया। चलती बाइक में सैनिटाइजर के कारण अचानक आग लग गयी।
यह भी पढ़ें :- अनलॉक 1.0 में पटरियों पर दौड़ने लगी ट्रेने,देखें कानपुर सेंट्रल की रिपोर्ट
गुजरात के नरोडा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है,यह वीडियो काफी चौकाने वाला है,दरअसल इस क्षेत्र में यह व्यवस्था की गई थी कि जब भी कोई वाहन यहां से निकलेगा तो उसे सैनिटाइज किया जाएगा लेकिन जैसे ही एक बाइक पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया उसमे अचानक आग लग गयी जिसके बाद चालक बाइक को छोड़कर भाग गया। हालाकिं इस पूरे घटनाक्रम में कोई भी हताहत नही हुआ न ही कोई वाहन की हानि हुई। लेकिन इस मामले के बाद मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।