auraiya

औरैया :- घने कोहरे की वजह से एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई

उत्तर प्रदेश के औरैया  जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया. शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर घने कोहरे की वजह से एक दर्जन से ज्यादा गाडियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति की मौत की बात भी सामने आ रही है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को सैफईअस्पताल रेफर कर दिया गया.

auraiya

मौके पर पहुंची सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने सभी घायलों के इलाज कराने के निर्देश देते हुए गंभीर घायलों को रेफर भी करवा दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तड़के घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-19 पर गाड़ियां आपस में टकराई हैं. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. जिला अस्पताल पहुंची सीएमओ डॉक्टर श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि घायल अभी आ रहे हैं और सभी का इलाज कराया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.