उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए डीपीआर बनाने वाली कंपनी का नाम फाइनल हो गया है. डीपीआर बनाने के लिए सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चयन किया गया है. बता दें कि फिल्म सिटी को गौतमबुद्धनगर के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के रबूपुरा और जेवर क्षेत्र में बनाने की योजना है. टेक्निकल बिड में चार कंपनियों का चयन हुआ था.
यमुना प्राधिकरण की ओर से एक हजार एकड़ में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी के निर्माण कराने की योजना है. पिछले सप्ताह डीपीआर बनाने के लिए एनडीएस आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स, सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और एगिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निविदा डाली थीं. शुक्रवार को कंपनियों ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया था. सोमवार को खोली गई फाइनेंशियल बिड में सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड का फाइनल किया गया है. कंपनियों द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण में प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और अन्य अधिकारियों ने एक-एक पहलू को गौर से सुना. कंपनियों ने बताया कि किस तरह वे दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी का डिजाइन बनाया जाएगा. प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि दुनिया की सभी फिल्म सिटी का भ्रमण किया जाए. सभी की अच्छी चीजों को शामिल कर डिजाइन बनाया जाए. अब चयनित कंपनी मुंबई, हैदराबाद समेत विश्व के अन्य शहरों में बनी फिल्म सिटी का जायजा लेने के बाद माडल प्रदेश सरकार को सौंपेगी. प्राधिकरण द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) पर फिल्म सिटी को बनाने पर विचार किया जा रहा है.