cm yogi in mandir

तीन महीने बाद खुले गोरखनाथ मन्दिर के कपाट,CM योगी ने की पूजा-अर्चना

देशभर में लंबे अंतराल के बाद लॉकडाउन खत्म हुआ और अनलॉक-1 की शुरूआत हो गयी,इसी के साथ आज से धर्मस्थलों को खोलने के अनुमति दे दी गयी जिसके बाद यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुच कर पूजा अर्चना की।

cm yogi in mandir

आपको बता दें कि लगभग ढाई महीने बाद गोरखनाथ मंदिर के कपाट खुलें है,जिसके बाद साधू-सन्यासियों के साथ श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,हालांकि पहले से कम लोग ही मंदिरों की तरफ जाते दिखे। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के पट आज सोमवार को खुल गए,इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे और उन्होंने पूजा अर्चना की।

आपको बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में हर तरह के सुरक्षा व्यवस्था की गई,साथ ही यूपी सीएम योगी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया,आपको बता दें कि इस मौके पर गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह को सुंदर फूलों से सजाया गया। बिना छुए हाथों को सैनिटाइज करने के लिए जगह जगह मशीन के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें :-दावा:- होम्योपैथिक दवा ने दी कोरोना को मात,चिकनगुनिया की दवा के लिए थाईलैंड ने सराहा था

आपको बताते चलें कि सीएम योगी और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के लिए भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे,मंदिर के मुख्य द्वार पर लगेज स्कैनर मशीनें लगाई गई हैं,साथ ही मंदिर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं,साथ ही मंदिर के सभी पुजारियों को भी मास्क लगाने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.