कानपुर नगर में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाल संरक्षण इकाई की जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने समीक्षा की,समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक को लगातार आयोजित करने के लिए निर्देशित किया,साथ ही बालक एवं बालिकाओं की प्राथमिकता के आधार पर काउंसलिंग करते हुए उनको उनके घर भेजने का प्रबंध किया जाए, इसके लिए भी निर्देशित किया जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि इसी प्रकार की समस्या आने पर अपर जिला अधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसे अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव से मदद ली जाए,आपको बता दें कि बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सुविधाएं बालक बालिकाओ को उपलब्ध कराई जाएगी,जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों का मूल्यांकन करें,साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक एक आकृति बनाकर उसका अनुपालन किया जाए,बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।