डीएम कानपुर

कानपुर :- संवासिनी बालिका गृह को लेकर DM कानपुर ने दिया बड़ा बयान,बोले भ्रामक खबर न फैलाए,जाने क्या है पूरा मामला

देश भर की मीडिया और सोशल मीडिया पर हेड लाइन बना हुआ कानपुर का राजकीय बालिका गृह सुर्खियों में बना रहा,बड़े बड़े नेताओं ने भी इसको लेकर सरकार को घेर लिया और सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी कर दी,लेकिन किसी ने भी इसकी सच्चाई जानने की कोशिश नही की। सोशल मीडिया पर अफवाहों के बाजार गर्म होने के बाद कानपुर के डीएम व मण्डलायुक्त ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर इस मामले की पूरी गुत्थी बताई।

आपको बता दें कि शहर के संवासिनी राजकीय बालिका गृह में कुल 57 बालिकाएं कोरोना संक्रमित निकली जिसमे 7 बालिकाओं की गर्भवती होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई,जिसके बाद कानपुर की सचिव प्रियंका गांधी से लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर सरकार का घिराव शुरू किया,लेकिन पूरे मामले की सच्चाई से सभी अनजान बने रहे और सोशल मीडिया पर बिना मामले को जाने अफवाह भरी खबर को फैलाते रहे।

बताते चलें कि कानपुर के मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे व डीएम कानपुर डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया को शहर के राजकीय बालिका गृह में कुल 57 बालिकाएं कोरोना संक्रमित हैं जिसमे 7 गर्भवती हैं और कोरोना संक्रमित के साथ एक बालिका एड्स से पीड़ित है लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बालिकाओं पर पोस्को एक्ट के तहत जांच चल रही है और सभी पहले से गर्भवती हैं,इसलिए बालिकाओं को कानपुर के बालिका गृह में लाया गया था।

वहीं भ्रामक सूचना को बिना जांचे पोस्ट करने वालों पर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन लगातार तथ्य एकत्रित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.