जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज मंधना स्थित रामा हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं के सम्बंध में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की कोविड व्यवस्थाओ का जायजा लिया । मेडिकल कालेज में नान कोविड सेवाओ की जो व्यवस्था है उसमें बढ़ती हुई मरीजों की संख्या के दृष्टिगत नान कोविड मरीजों के लिए भी रामा हॉस्पिटल अपनी पूरी क्षमता से संचालित हो
जिलाधिकारी ने रामा हॉस्पिटल प्रबन्धकों के साथ बैठक करते हुए नान कोविड मरीजों के इलाज हेतु हॉस्पिटल को पूरी क्षमता से संचालित कराने के निर्देश दिये। जिसमे मेडिकल कालेज प्रशासन ने अपनी सहमति जताई और रामा हॉस्पिटल को नान कोविड मरीजों के हेतु पूरी क्षमता के साथ चलाने के लिए अपनी सहमति भी जताई। रामा हॉस्पिटल के संचालको द्वारा पूरा प्रयास करते हुए नान कोविड मरीजों के इलाज हेतु जल्द से जल्द पूरी क्षमता से संचालित कराने हेतु जिला प्रशासन को आश्वस्त किया। रामा हॉस्पिटल में कोविड के लिए अतिरिक्त एल वन सुविधा बढ़ाने के दृष्टिगत विचार विमर्श भी हुआ । बैठक में रामा हॉस्पिटल के संचालको द्वारा प्रशासन को अवगत कराया कि उनके यहां रमन छात्रावास और कल्पना छात्रावास दो अलग अलग विंग है । जिसकी क्षमता रमन छात्रावास की 300 और कल्पना छात्रावास की 100 बेड की सुविधा के साथ है जिसमें कोविड प्रोटोकॉल की सुविधा के अनुसार एल वन सेवा देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है
कानपुर :- @DMKanpur डॉ ब्रम्हदेव राम तिवारी व #CMO कानपुर ने आज मंधना स्थित रामा हॉस्पिटल का निरक्षण किया। pic.twitter.com/Cl6uYilwQx
— India19 News (@India19News) June 19, 2020
एल वन बनाने के लिए अपनी सहमति दी । जिसकी व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान भवन सुरक्षा तथा आवश्यक सेवाओं आदि के विषय में गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त कमरों की व्यवस्थाओं को देखा कमरों में पंखा, बिजली, बेड, शौचालय तथा बिल्डिंग की सुरक्षा आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष तौर पर समस्त कमरों में आवशयक व्यवस्था रहे समस्त कमरों में मग,बाल्टी तथा गरम पानी करने भी व्यवस्था रहे किसी भी स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला, एस0डी0एम0 बिल्हौर साईं तेजा ,ए0डी0 एम0 सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव तथा मेडिकल कॉलेज के संबंधित डाक्टर उपस्थित रहे।