मंगलवार देर रात कानपुर के जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व कानपुर जिले के डीआईजी एसएससी अनंत देव शहर के औचक निरीक्षण पर निकले,दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान मास्क ना पहनने वाले लोगों का चालान किया और उन्हें आगे मास्क ना पहने पर और कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी कानपुर सबसे पहले शहर के मधुराज हॉस्पिटल के पास स्थित मेडिकल स्टोर के निरीक्षण पर गए,जहां पर राजीव मेडिकल स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिला,जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल दुकान के नाम पर चालान करने के निर्देश दिए,आपको बता दें कि जिलाधिकारी ब्रह्मदेव नाम तिवारी ने बताया कि एसएसपी अनंत देव तिवारी के साथ कानपुर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण कार्य किया गया है। हॉटस्पॉट क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नहीं दिख,इसके चलते उनका चालान काटा गया साथ ही अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी गई है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों से अवगत भी कराया गया, सड़क पर बिना मासूम रहे लोगों का चालान भी इस दौरान किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु है बे डाउनलोड कराने पर जोर दिया जा रहा है,देर रात निरीक्षण पर निकले जिलाधिकारी और एसएसपी समस्त दुकानदारों को निर्देशित करते हुए भी नजर आए, उन्होंने दुकानदारों को गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहा वह लोगों को तभी दवा दी जाए जब उन्होंने मास्क पहना हो अन्यथा किसी भी व्यक्ति को दवा न दी जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें।
#कानपुर जिलाधिकारी @DMKanpur ने मंगलवार रात किया कई क्षेत्रों का औचक निरक्षण ! काटे चलान ! pic.twitter.com/504y14joFG
— India19 News (@India19News) June 10, 2020
कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी देर रात रानी घाट चौराहे पर पहुंच गए,जहां पर ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य अपने अपार्टमेंट में बिना मास्क लगाएं निकले,जिस पर जिलाधिकारी ने ₹100 का चालान काट दिया और उन्हें चेतावनी देते हुए बिना मास्क लगाकर घर से नहीं निकलने के लिए निर्देशित किया वही रानी घाट पर बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने वाले लगभग 50 लोगों का चालान जिलाधिकारी कानपुर के सामने ही किया गया।