कानपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसको देखते हुए आज जिलाधिकारी कानपुर नगर में कोरोना से संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए 24 घंटे की एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाई,आपको बता दें की नारायणा मेडिकल कॉलेज के द्वारा वेंटिलेटर से युक्त एंबुलेंस को आज जिला अधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पूजन कर व नारियल फोड़कर एंबुलेंस को रवाना किया।
कानपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है,वही जिला प्रशासन रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रहा है,इसकी एक बानगी आज वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस की शुरुआत कर देखने को मिली,आपको बता दें कि इस अवसर पर नारायणा मेडिकल कॉलेज के सचिव श्री अमित भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस 24 घंटे कार्य करेंगी वहीं इस एंबुलेंस में सिर्फ कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को ही लाने ले जाने की सुविधा दी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री वीरेंद्र पांडे, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री बसंत अग्रवाल उपस्थित रहे।