कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद प्रेम की व्याख्या करने वाले भी अपने आप को उनके नतमस्तक कर लेंगे, दरअसल मंगलवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी का एक अटूट प्रेम देखने को मिला,जहां कानपुर से महाराष्ट्र की यात्रा में राहगीर महिला ने अपने दिव्यांग पति को अपने कंधों पर बिठा कर इतना लंबा सफर तय करना शुरू कर दिया,कानपुर में जिस किसी ने भी पति पत्नी के इस रिश्ते की मिसाल को देखा वह देखता ही रह गया।
आपको बता दें कि काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब दम्पति को कोई सवारी न मिली तो पत्नी में अपने पतिव्रता धर्म का पालन करते हुए दिव्यांग पति को अपनी पीठ पर उठा कर प्लेटफार्म तक ले गयी।
यह भी पढ़ें :- कानपुर :- पड़ोसियों की पिटाई से आहत छात्रा ने की खुदखुशी
बताते चलें कि केस्को में बिजली ठेकेदार के अधीन कार्यरत श्रमिक दीपक को लॉकडाउन के समय उनकी पत्नी एक नया जीवन दे रही हैं,जहां सरकार की पाबंदियों के बाद साधनों की कमी देखी गयी लेकिन वहीं दीपक की पत्नी उनके लिए बैसाखी बनकर सामने आयीं। आपको बता दें कि लगभग 1 महीने पहले कानपुर के फजलगंज में केस्को के काम मे दीपक का एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद उनके दोनों पैर टूट गए।
दीपक ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उनका प्लास्टर कटा है लेकिन वह अभी भी चलने में सामर्थ्य नही हैं,ऐसे में उनके लिए उनकी पत्नी ही बैसाखी बनकर सामने आई हैं। दीपक ने बताया कि वह महाराष्ट्र के जलगांव का रहने वाला है,वह यह काम करने आया था। लॉकडाउन में काम न मिलने के कारण अब वह अपने घर वापस जा रहे हैं,मंगलवार को दोनों पति पत्नी पुष्पक एक्सप्रेस से अपने घर के लिए रवाना हो गए।