विकास दुबे गिरफ्तार

विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा,3 गोलियां हुई थी शरीर के आर-पार

उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे 10 जुलाई की सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था,जिसके बाद अब विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है,आपको बता दें कि विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई नए खुलासे हुए हैं,विकास दुबे गाड़ी पलटने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था,जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने उसे रोकना चाहा लेकिन विकास ने दरोगा से छीनी हुई पिस्टल से पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया,इसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई,जिसके बाद विकास दुबे के शरीर से तीन गोलियां आर पार हो गई।

 

vikas dubey postmortem report
आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विकास दुबे के शरीर पर 10 जख्म है जिसमें 6 जख्म गोलियों के हैं, वही 4 भागते वक्त गिरने की वजह से लगी हुई चोट के हैं,आपको बता दें कि विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विकास के दाहिने कंधे और सीने में बाई तरफ से दो गोलियां शरीर के आर पार हो गई थी,जिसके साथ ही तीन गोलियों के एंट्री प्वाइंट मिले हैं,हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात साफ नहीं हुई है की गोली कितनी दूर से मारी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि विकास दुबे पुलिस पर सामने से फायर कर रहा था,क्योंकि विकास के शरीर में सभी गोलियां सीने की तरफ से एंटर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.