एसएसपी

कानपुर : DIG साहब निकले औचक निरक्षण पर,थानों में मची अफरातफरी

आज कानपुर के डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह शहर के कई थानों और पिंक चौकी के औचक निरीक्षण पर निकले वहां पहुंचकर डीआईजी साहब ने सभी थानों के रिकॉर्ड चेक किए,जिसमें कई जगह खामियां मिली खामियां मिलने के बाद डीआईजी साहब ने थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई।

कानपुर डीईजी
वही व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देश भी दिए आपको बताते चलें कि डीआईजी जी के औचक निरीक्षण के बाद कानपुर के कई थानों में हड़कंप मच गया,वही बिना मास्क के थानों में मौजूद पुलिसकर्मी डीआईजी को देखकर रफूचक्कर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.