जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ने में लगा है तो वहीं दूसरी तरफ हमारे देश के होमगार्ड जवानों ने भी सड़कों पर उतर कर कोरोना महामारी से लड़ने का पूरा प्लान बनाया है और अपनी लगन और मेहनत के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते आए हैं,जब देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा था उस समय हमारे देश के होमगार्डों ने गरीब मजदूरों और मजबूर लोगों को खाना पानी की उचित व्यवस्था करवाई थी।
डीआईजी होमगार्ड ने दिया होमगार्डो को प्रशस्ति पत्र,मास्क व सैनिटाइजर। pic.twitter.com/Sf8ua9KZoQ
— India19 News (@India19News) June 5, 2020
अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रवासी मजदूरों को भी पूरे नियम व पालन के साथ उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य किया है,इस सभी कार्यों के लिए देश के सभी होमगार्ड बधाई के पात्र हैं वहीं डीआईजी होमगार्ड एस के शुक्ला ने कहा कि भले ही लॉकडाउन खत्म हो चुका है और अनलॉक पार्ट-1 शुरू हो चुका है,लेकिन हम सभी को अपनी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना होगा और इस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग को जारी रखना होगा। होम गार्डों के लिए पूरी तरह की व्यवस्था करी गई है हर 6 महीने में महंगाई के हिसाब से इन्हें भत्ता दिया जाएगा,साथ ही होम गार्डों को हर तरीके का सम्मान भी दिया जाएगा आपको बताते चलें कि डीआईजी होमगार्ड ने बताया कि शासन प्रशासन ने हर तरीके की सुविधाएं होमगार्डों को देने का प्रयास किया है।
बाइट :- एस के शुक्ला (डीआईजी,होमगार्ड) pic.twitter.com/IUxLmtGzoY
— India19 News (@India19News) June 5, 2020
वहीं आज होम गार्डों को पुलिस लाइन में प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ मांस व सैनिटाइजर भी दिया गया और उनको सुरक्षित व सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया और अपेक्षा की गई कि आगे भी इस तरीके के कार्य हमारे होमगार्ड करते रहेंगे।
इस तरह की तमाम बड़ी जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें ट्विटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पर.