कानपुर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर के पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरे,इसके बाद तमाम आला अधिकारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का स्वागत किया,वही उन्हें पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
आपको बताते चलें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमण की स्थिति को जानने के लिए कानपुर पहुंचे,जिसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचकर तमाम आला अधिकारियों व भाजपा नेताओं के साथ संक्रमण की रफ्तार को लेकर बैठक कर रहे हैं,वहीं तमाम अधिकारियों के साथ संक्रमण की रोकथाम के लिए नई रणनीति भी तैयार करने की बात कही जा रही है,आपको बताते चलें कि कानपुर में मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रशासन तमाम कोशिश कर रहा है लेकिन कानपुर में कल आई कोरोना रिपोर्ट में मृत्यु का आंकड़ा काफी भयावह रहा।