khushi

ख़ुशी की रिहाई में अभी देर,पुलिस करेगी पूरी जाँच

बिकरु में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद गैंगस्टर विकास दुबे के गुर्गे अमर दुबे को एसटीएफ ने हमीरपुर में ढेर कर दिया था लेकिन उसके बाद पुलिस ने अमर की विधवा को भी हिरासत में लेलिया था जिसे अभी तक छोड़ा भी नही गया है,आपको बता दें कि हत्याकांड के 2 दिन पहले यानी कि 29 जून को ही अमर दुबे और खुशी की शादी हुई थी,जिसके बाद विकास दुबे के साथ मिलकर अमर और कई बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया और एक बड़े हत्याकांड को अंजाम दे दिया,जिसके बाद पुलिस ने अमर दुबे को ढेर कर दिया था।

khushi

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश है और लोग पुलिस और प्रशासन से खुशी की गिरफ्तारी पर सवाल कर रहे हैं,लोगो का कहना है कि आखिर 2 दिन पहले ब्याही खुशी का इसमें क्या कसूर था जो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया,आपको बता दें इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी दिनेश कुमार ने यह बताया कि कुछ दिन पूर्व ही विकास के गुर्गे शशिकांत की पत्नी का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपराध को छिपाने की बात कर रही थी जिसके बाद अब महिलाओं से भी पुलिस पूछताछ करेगी और उनकी भूमिका की जांच करेगी।

adg law and order in kanpur

आपको बता दें कि पुलिस अब खुशी की भूमिका की भी सिरे से जांच करेगी,वहीं विवेचना अधिकारी को भी बदल दिया गया है जिसकी वजह से खुशी की रिहाई में देर लग रही है,अब देखने वाली बात ये होती है कि आखिर पुलिस की जांच में खुशी और शशिकांत की पत्नी मनु आखिर क्या नया खुलासा करती हैं और पुलिस इन्हें कब तक रिहा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.