कानपुर: बिधनू इलाके में आज सुबह मासूम पोती के साथ रह रही महिला का शव घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए मौके पर फॉरेंसिंक व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाते हुए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर कार्यवाही में जुट गई है । जानकारी के अनुसार सेन चौकी क्षेत्र के सागरपुर केडीए कालोनी के पास रहने वाली महिला इंदु त्रिपाठी उम्र 60 वर्ष पति सतीश चंद्र अपनी 4 वर्षीय पोती मोहि के साथ रहती थी आज सुबह इंदु का शव घर के अंदर चारपाई में औंधे मुहं मिला वहीं पास में ही तकिया मिली है आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या तकिया से मुहं दबाकर की गई है वहीं महिला के शरीर पर किसी भी तरह के अन्य निशान नही मिले है मासूम पोती मोहि भी दादी की मौत से सहमी हुई है । वहीं पड़ोसियों का कहना है कि मृतका के घर का दरवाजा देर रात से ही खुला हुआ था.
कानपुर( बिधनू): घर के अंदर मिला महिला का शव , हत्या की आशंका
:- घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम
:- सीओ घाटमपुर ने की घटनास्थल की जांच
:- 4 वर्षीय मासूम पोती के साथ रहती थी महिला@adgzonekanpur @kanpurnagarpol @kanpursouthpol pic.twitter.com/lR73kLxEyY— India19 News (@India19News) July 23, 2020
बताते चले मृतका इंदु अपनी पोती मोहि के साथ अकेले रहती थी वहीं मृतका के पति सतीश चंद्र अपने बड़े बेटे रजनीश के साथ टिकरिया नर्वल में रहते है वहीं छोटा बेटा हरिओम अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है । मोहि अपनी दादी इंदु के बिना नही रहती थी,कानपुर में घर होने के चलते मोहि यहां रहकर दादी के साथ रहती और पास के ही स्कूल में पढ़ाई करती थी वहीं मोहि के पिता और माँ दिल्ली में रहते थे । इंदु के पास गॉव से उसका बड़ा बेटा आया करता था,साथ ही कभी उसकी बेटियां भी मिलने आती थी पति सतीश एक प्राइवेट जॉब करते थे,लेकिन सड़क हादसे में घायल होने के बाद हो गॉव में ही रह रहे है । 10 दिन पहले ही इंदु से उसके परिजन मिलकर गए थे कोरोना के चलते इस बीच आना जाना कम था. बता दे की मौके पर पहुंची फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल की जांच की वहीं खोजी कुत्ता मृतका के शव के आस पास घूमने के बाद बगल में बनी टूटी हुई कालोनियों तक पहुंचा और वापस आकर बैठ गया । घटना की सूचना पर सीओ घाटमपुर रवि कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच करने के बाद परिजनों व आस पास के लोगों से भी बात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।