panki nahar

पनकी नहर में फिरि मिली अज्ञात महिला की लाश

कानपुर के कल्याणपुर और पनकी थाना क्षेत्र के बीच से होकर गुजरने वाली पनकी नहर में आए दिन कोई ना कोई शव मिलता ही रहता है,पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार कुछ ही महीनों में 50 से भी ज्यादा डेड बॉडी इस नहर से निकल चुकी हैं लेकिन आज तक किसी भी डेड बॉडी का नाही शिनाख्त हो सका ना ही यह पता लगाया जा सका कि वह डेड बॉडी कहां से आती हैं!

panki nahar

जिसके बाद यह साफ अंदाजा लगाया क्या सकता है कि अपराधियों द्वारा अपहरण करके फिरौती ना मिलने पर लोगों को इस नहर में मार कर फेंक दिया जाता है,वही कानपुर पुलिस इस बात से अपना पल्ला झाड़ लेती है और डेड बॉडीयो को बरामद कर अज्ञात पर मुकदमा लिख कर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती हैं,जिसके बाद वह अज्ञात मुकदमा भी अज्ञात बनकर ही रह जाता है।

वही आज मीडिया कर्मियों ने पुलिस के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी लेने की कोशिश की तो अधिकारी भी गोलमोल बातें बनाकर मीडिया कर्मियों से बचते दिखे,आप भी सुनिए क्या कहा पुलिस के आला अधिकारी ने जब मीडियाकर्मियों ने अज्ञात शवों को नहर में मिलने की बात कही तो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.