कानपुर के कल्याणपुर और पनकी थाना क्षेत्र के बीच से होकर गुजरने वाली पनकी नहर में आए दिन कोई ना कोई शव मिलता ही रहता है,पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार कुछ ही महीनों में 50 से भी ज्यादा डेड बॉडी इस नहर से निकल चुकी हैं लेकिन आज तक किसी भी डेड बॉडी का नाही शिनाख्त हो सका ना ही यह पता लगाया जा सका कि वह डेड बॉडी कहां से आती हैं!
जिसके बाद यह साफ अंदाजा लगाया क्या सकता है कि अपराधियों द्वारा अपहरण करके फिरौती ना मिलने पर लोगों को इस नहर में मार कर फेंक दिया जाता है,वही कानपुर पुलिस इस बात से अपना पल्ला झाड़ लेती है और डेड बॉडीयो को बरामद कर अज्ञात पर मुकदमा लिख कर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती हैं,जिसके बाद वह अज्ञात मुकदमा भी अज्ञात बनकर ही रह जाता है।
पनकी नहर में कई दिनों से अज्ञात शव मिलने के मामले पर क्या बोले पुलिस के अधिकारी @kanpurnagarpol @igrangekanpur @adgzonekanpur
बाइट :- अजय कुमार (सीओ,कल्याणपुर) pic.twitter.com/G3kkPlLxwq
— India19 News (@India19News) July 31, 2020
वही आज मीडिया कर्मियों ने पुलिस के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी लेने की कोशिश की तो अधिकारी भी गोलमोल बातें बनाकर मीडिया कर्मियों से बचते दिखे,आप भी सुनिए क्या कहा पुलिस के आला अधिकारी ने जब मीडियाकर्मियों ने अज्ञात शवों को नहर में मिलने की बात कही तो।