बर्रा पुलिस

बर्रा :- हाईटेंशन लाइन के खम्बे से लटकता मिला बुजुर्ग का शव,हत्या की आशंका

कानपुर के बर्रा थाना अंतर्गत पिपौरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव वालों ने 11 हज़ार के हाईटेंशन लाइन के खम्बे से लटकता हुआ एक बुजुर्ग का शव देखा। जानकारी के अनुसार पिपौरी गांव निवासी मृतक जयपाल जिनकी उम्र 70 वर्ष थी,उनके परिवार में तीन बेटे और दो बेटी हैं,कुछ वर्ष पहले जयपाल ने बेटियों की शादी व बेटों की शादी करके जीवन यापन करते थे,वहीं गांव में बने घर से कुछ दूर स्थित खेत मे जयलाल सोने चले गए,जिसके बाद देर रात जयपाल ने हाईटेंशन लाइन के खम्बे से लटक कर आत्महत्या कर ली,हालांकि जयपाल रोजाना वहीं सोने जाते थे लेकिन मौत के बाद परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नही बल्कि मर्डर है।

बर्रा पुलिस
लोगों के अनुसार गांव के रहने वाले मनीराम और बट्टू रात में काफी देर तक जयपाल से बात करते रहे और काफी देर तक बात करने के बाद चले गए। मौत के बाद अब परिजनों का कहना है कि मनीराम और बट्टू ने खेत बेचकर पूरा पैसा नही दिया था जिसका मामला अभी तक चल रहा था,जयपाल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव देखकर परिजनों ने मनीराम और बट्टू पर हत्या का शक जताया है।

बर्रा

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है,साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी जांच के लिए सैम्पल जुटाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.