kanpur covid19 hospital

कानपुर में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड,तेज़ी से बढ़ रहा है संक्रमण

कानपुर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है, आज कानपुर में कोरोना के 87 नए के सामने आए हैं वही कानपुर में कोरोनावायरस के बाद से ही यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या में आए कोरोनावायरस संख्या है इसके बाद अब कानपुर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1836 हो गई है वही 600 से भी अधिक लोग अभी करो ना से जंग लड़ रहे हैं

corona kanpur
आपको बता दें कि आज कानपुर में वसंत विहार,आरके नगर,हरबंस मोहाल,किदवई नगर,कर्नलगंज, दहेली सुजानपुर,बर्रा गांव,लक्ष्मीपुरवा, शिवराजपुर,गुजैनी गांव,ग्वालटोली,गोविंद नगर,नवाबगंज, विजय नगर,कल्याणपुर, बाबूपुरवा, सफीपुर, दानाखोरी, अचार्यनगर, मालरोड,अहिरवां,विनोबा नगर,जूही कालोनी,पनकी व अन्य जगहों से नये कोरोना केस आये हैं,जिसके बाद शहर का कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1800 पार कर गया है,अब तक कानपुर में कुल 90 लोगों की मौत संक्रमण के चलते अबतक हो चुकी है,वहीं 1133* लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं,लेकिन कानपुर शहर में अभी भी 613 एक्टिव मामले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.