कानपुर के जाने माने रिजेंसी हास्पिटल का मामला सामने आया है जहां कोविड 19 के मरीजो के साथ दुरव्यवहार किया जा रहा है। रिजेंसी गोविंद नगर मे 28 जुलाई को भर्ती हुए मरीज( reg no 4125319 -bed no 301-,305,303) राज कुमार का आरोप है कि वो और उनकी पत्नी 28 तारीख को भर्ती होने से पहले अस्पताल के स्टाप ने एक लाख 55 हजार रुपये में इलाज करने की बात कही थी साथ ही एक दिन का बेड चार्ज 31 सौ रुपये बताए था जबकि 10 हजार वसूले जा रहे है।
अस्पताल में लिस्ट भी लगी है जिसमे जनरल वार्ड का किराया एक दिन का 3100 रुपये लिखा है लेकिन अस्पताल ने 10 हजार प्रति दिन के हिसाब से एक पेसेंट का दो लाख 50 हजार का बिल बना दिया पति पत्नी दोनों का मिला कर 5 लाख का बिल बना दिया है। अस्पताल में भर्ती राज कुमार ने अस्पताल के अंदर से अपना वीडियो वायरल किया है,जिसमे उन्होंने सारी बातों का खुलासा किया है साथ ही एक रिकॉर्डिंग भी वायरल की है जिसमे अस्पताल स्टाप से बात चीत है और ऑडियो में लगाए गए सभी आरोपो का जिक्र भी है। 27 हजार रुपये किट का जोड़ा है जबकि किट दी ही नही गई और भर्ती होने के बाद दो दिन तक कोई इलाज नही किया गया सिर्फ बिल बनाया गया है हास्पिटल मे कोई भी विशेष सुविधा नही दी जा रही है जबकि ज्यादा चार्ज लिया जा रहा है साथ ही पैसे के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
कानपुर :- गोविंद नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल पर मरीज का बड़ा आरोप,3100 रुपये प्रति दिन बेड चार्ज बता कर 10 हज़ार के हिसाब से बनाया बिल !@Uppolice @myogiadityanath @kanpursouthpol @kanpurnagarpol pic.twitter.com/DLMAzy7Lwh
— India19 News (@India19News) August 9, 2020
संक्रमित मरीजो ने बताया कि उनको बेड सीट तक नही दी गयी,दवा, और भोजन की भी मुख्य समस्या है,साथ ही कोई खास ईलाज भी नही किया जा रहा है। आपको बता दे कि पहले भी रीजेंसी के ऊपर कई बार आरोप लग चुके है।लेकिन अधिकारियों की मेंहरबानी से कभी कोई कार्यवाही नही की गई।