कानपुर के नौबस्ता थाना में तैनात सिपाही ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या की सूचना जैसे ही थाना पुलिस को मिली,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी।
आपको बताते चलें की नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष शुक्ला के मुताबिक थाने में तैनात हमराही विकास सोनी कांस्टेबल के पद पर तैनात था,जिसकी उम्र 24 वर्ष थी,वहीं उन्होंने बताया कि थाने के पीछे ही कमरा लेकर रहता था। मृतक सिपाही दिन की ड्यूटी के पश्चात विकास रात में अपने कमरे पर चला गया,लेकिन सुबह की ड्यूटी पर मर नहीं पहुंचा यह देखने के लिए कुछ पुलिसकर्मी उसने कमरे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सिपाही का शव फंदे में लटक रहा है,वही साथी सिपाही विकास की आत्महत्या पर हक्के-बक्के रह गए।
नौबस्ता थाने में तैनात सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फाँसी। फाँसी लगाने से सिपाही की हुई मौत,पुलिस और फारेंसिक टीम घटना की जाँच में जुटी,2018 बैच का था मृतक सिपाही विजय सोनी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। @kanpursouthpol @kanpurnagarpol pic.twitter.com/7KFh4plv9H
— India19 News (@India19News) July 18, 2020
आपको बता दें कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसके बाद अब मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम तथ्यों की जांच करेंगी।