कन्नौज जिले में छिबरामऊ न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही ने ड्यूटी के समय फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पेड़ पर शव लटकता देखते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर छानबीन शुरू की. मूल रूप से मथुरा जिला निवासी सिपाही विष्णु छिबरामऊ कोतवाली में तैनात था.
पांच माह पूर्व सिपाही की शादी हुई थी. मौजूदा समय में छिबरामऊ न्यायालय सुरक्षा में विष्णु की ड्यूटी लगी थी. शुक्रवार सुबह वह कोर्ट में ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान करीब आधा घंटा फोन पर बात करते-करते वह परिसर में सूनसान स्थान पर चला गया. यहां खड़े एक पेड़ की डाल पर मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने शव लटका देखकर तैनात पुलिस कर्मियों को दौड़ कर सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ दीपक दुबे और एएसपी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. शव को नीचे उतारने के बाद परिवार को सूचना दी. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आत्महत्या की वजह तलाशी जा रही है.