छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं के बीच कई मामले ऐसे सामने आते हैं, जिसमें युवतियां शोहदों को जमकर सबक सिखाती हैं. ऐसा ही एक मामला जालौन के उरई से सामने आया है. यहां पर छेड़छाड़ करने वाले एक अधेड़ शख्स को युवती ने जमकर सबक सिखाया. युवती के साथ छेड़छाड़ जैसी हरकत करने वाला कोई सामान्य शख्स नहीं बल्कि कांग्रेस का जिलाध्यक्ष निकला. छेड़छाड़ के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की चप्पलों से पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है.
जालौन उरई में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, वायरल हो रहे एक वीडियो में उरई रेलवे स्टेशन रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को एक युवती चप्पलों से पीट रही है. जिलाध्यक्ष को युवती से पिटता देखकर लोगों का मजमा लग गया है. युवती लगातार उसे पीटती जा रही है, इस दौरान उसकी बहन भी है. वह भी उसकी जमकर पिटाई कर रही है. पूछने पर लोगों ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे. परेशान होकर युवतियों ने उसकी पिटाई करके सबक सिखाया है. वीडियो वायरल होने के साथ ही मामला पुलिस तक पहुंच गया है. एसपी ने भी घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कही है. युवतियों का आरोप है कि कई माह से कांग्रेस जिलाध्यक्ष उन्हें फोन पर अश्लील बातें करके परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर यह कदम उठाया. पिटाई के दौरान युवतियों का भाई भी मौके पर पहुंच गया था. दोनों बहनों में बड़ी बहन ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है. एसपी डॉ. यशवीर सिह का कहना है कि मामला जानकारी में आया है, प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जाएगी.