कानपुर कमिश्नर

कोरोना संक्रमण पर हुई मंडलायुक्त की बैठक,दिए कई निर्देश

आज कानपुर नगर में कानपुर मंडलायुक्त डॉक्टर सुधीर बोबडे व आईजी मोहित अग्रवाल ने शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता प्रकट की,वही संक्रमण के चलते होने वाली मौतों पर भी दुख जताया। मंडलायुक्त ने डॉक्टरों को संजीदगी से ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।

कानपुर कमिश्नर

 

विशेष रुप से उन मरीजों को जिनकी उम्र ज्यादा हो या वह अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त हो व साथ में सभी धनात्मक रोगियों को ठीक से ध्यान देकर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि समीक्षा में यह पाया गया कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों में कुल 400 से 500 लोग रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- कानपुर :- नही थम रहा कोरोना कहर,फिर आये इतने मरीज

डॉक्टरों व डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने बताया कि किसी अज्ञात संक्रमित व्यक्ति के खाँसने से व सम्पर्क में आने से अधिक धनात्मक रोगी पाए गए हैं,मंडलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि एलएलआर के होल्ड़िंग एरिया में क्रिटिकल मरीजों के इलाजमें कोई लापरवाही ना बरती जाए। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि आज शिवनगर कॉलोनी में राशन का वितरण किया गया। बैठक में डीआईजी अनंत देव ,कार्यवाहक प्रधानाचार्य जीएसवीएम डॉ आर बी कमल ,डॉ ऋचा गिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.