योगी आदित्यनाथ

गाज़ियाबाद पहुंचे CM योगी, डीएम से ली श्मशान हादसे की जानकारी, SIT करेगी जांच

कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रोहतक जाने से पहले बुधवार दोपहर डेढ़ बजे सीएम योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे. वहां पर मौजूद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय से उन्होंने मुरादनगर हादसे की पूरी जानकारी ली. दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश के बाद डीएम अजय शंकर पांडेय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के साथ पीड़ित परिवार को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के लिए हिंडन एयरपोर्ट से मुरादनगर के लिए रवाना हुए हैं. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच एसआइटी से कराने के निर्देश दिए हैं. ये जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से भी दी गई है.

दोपहर डेढ़ बजे से सवा दो बजे तक सीएम हिंडन एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. उन्होंने हादसा पीड़ित परिवारों के बारे में जानकारी की. उनकी आर्थिक स्थिति पूछी और अब तक प्रशासन द्वारा दी गई मदद की जानकारी ली. पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द हरसंभव मदद देने और उनका ध्यान रखने के निर्देश दिए.

सीएम ने हादसे को लेकर नाराजगी व्यक्ति की है और गुनहगाराें के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई हो कि दोबारा कोई इस तरह की हरकत न कर सके. जनपद में अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि मुरादनगर जैसा हादसा दोबारा न हो.

डीएम ने दी मदद की जानकारी

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सीएम को बताया कि वह खुद पीडि़त परिवारों के संपर्क में हैं. मंगलवार को भी पीड़ित परिवाराें से मिलने गए थे. उनकी मदद के लिए चिकित्सक, जिला पूर्ति अधिकारी, डूडा विभाग के पीओ को वहां कैंप करने और पीड़ित परिवार की छोटी से छोटी परेशानी के बारे में जानकारी करने और मदद करने के लिए लगाया है. राशन से लेकर दवाएं तक मुहैया कराई जा रही हैं. एक परिवार को मकान भी दिलाया जा चुका है. हादसे के सदमे से लाेगों को निकालने के लिए मनोचिकित्सकों की एक टीम को काउंसलिंग के लिए लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.