कानपुर में राजकीय बाल गृह का निरक्षण करने आज प्रदेश के बाल विकास के अपर मुख्य सचिव, बाल विकास महिला बाल कल्याण व्यावसायिक शिक्षा एस. राधा चौहान के साथ मनोज राय निदेशक भी पहुंचे, जहां आज कानपुर के कल्याणपुर स्थिति राजकीय बाल गृह का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं को जांचा परखा,साथ ही बच्चों से बात भी की,बच्चो से जाना कि उन्हें किसी वस्तु की कमी तो नही या फिर किसी प्रकार की समस्या तो नही जिसके बाद उपस्थित बच्चों ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।
आपको बता दें कि बच्चों के जवाब के बाद सभी ने संतोष व्यक्त किया,जिसके बाद उन्होंने श्रमजीवी छात्रावास का निरक्षण किया,कल्याणपुर स्थित इस छात्रावास का निरक्षण करते वक्त जिलाधिकारी को पुराने भवन की इमारत की मरम्मत कराने को निर्देशित किया गया, जिससे कि स्वरूप नगर में रह रही महिलाओं को यहां शिफ्ट किया जा सके।
राजकीय महिला शरणालय स्वरूप नगर का निरीक्षण किया उन्होंने यहां की महिलाओं से व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी की और उनसे पूछा कि उन्हें आज खाने में क्या मिला है तो उनके द्वारा बताया गया कि दलिया, खीर, सब्जी रोटी उन्हें मिली है उन्होंने पूछा कि भोजन कैसा मिलता है इस पर उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि उन्हें भोजन अच्छी गुणवत्ता का मिल रहा है निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि श्रमजीवी छात्रावास की तत्काल मरम्मत कराकर राजकीय महिला शरणालय स्वरूप नगर की महिलाओं को श्रमजीवी छात्रावास में जिसमें 60 कमरे हैं उसमें शिफ्ट करा दिया जाए जिससे महिलाओं को और सुविधा मिल सकेगी इनके शिफ्ट होने के बाद यहां की क्षमता बढ़ जाएगी निरीक्षण के दौरान बाल गृह बालिका का बाहर से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड उपचार के उपरांत अतिरिक्त बालिकाए जो यहां रखी गयी है उनको नोएडा स्थित नवीन बाल गृह भवन में स्थानांतरित करने के लिए व्यवस्था की जाएगी
यह भी पढ़ें :- कानपुर :- संवासिनी बालिका गृह को लेकर DM कानपुर ने दिया बड़ा बयान,बोले भ्रामक खबर न फैलाए,जाने क्या है पूरा मामला
तत्पश्चात उन्होंने केडीए ड्रीम्स तथा हमीरपुर रोड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक महिला कल्याण कानपुर मंडल श्रुति, जिला प्रोवेशन अधिकारी अजीत उपस्थित रहे