मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण के संबंध में की बैठक

कानपुर में लगातार बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नई दिशा में काम करने हेतु,सूबे के मुख्य सचिव राजेश तिवारी कानपुर पहुंचे,जिसके बाद मुख्य सचिव ने कोरोना के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए यह जाने वाले कार्यों के संबंध में बैठक की,यह बैठक कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज सभागार में हुई। बैठक में मुख्य सचिव श्री राजेंद्र कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए,साथ ही मुख्य सचिव ने सर्विलांस टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराने के लिए और नियमित समीक्षा तथा कंटेनमेंट जोन में विशेष ध्यान दिए जाने के लिए भी तमाम निर्देश दिए।

मुख्य सचिव

कोरोना संक्रमण रोकने व धनात्मक मरीज के मिलने पर रोगी को अति शीघ्र संबंधित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के बाद नियमित मॉनिटरिंग करने की और धनात्मक क्षेत्र व परिजनों की स्वास्थ्य स्थिति से अवगत कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया,इस बैठक में मुख्य केंद्र कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने पर रहा,आपको बताते चलें मुख्य सचिव ने समस्त अधिकारियों से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ डीएम और नियमों की बैठक और मॉनिटरिंग के लिए निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव

रोजाना कम से कम तीन हज़ार टेस्ट कराने के दी निर्देश :-

बता दें कि मुख्य सचिव ने शहर में अब रोजाना 3000 यह जाने के लिए भी निर्देश दिए हैं,मुख्य सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि कानपुर में अब टेस्टिंग बढ़ाया जाए,कम से कम 3000 टेस्ट प्रतिदिन किये जायें और सभी की रिपोर्ट भी जल्द मंगाई जाए,जिससे कि मरीज को उसके स्वास्थ्य के अनुरूप भर्ती किया जाए या उसे होम आइसोलेशन में रखा जाए। बैठक में कमिश्नर एसएम बोबडे, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, डीएम डॉ. बीडीआर तिवारी, नोडल अधिकारी समीर वर्मा, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल, एडी हेल्थ डॉ आरपी यादव, सीएमओ डॉ एके मिश्र आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.