yogi adityanath

फर्रुखाबाद :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोग्य मेला का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल संकिसा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद में पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं है। जल्द ही पर्यटन विभाग की टीम यहां आकर संकिसा के विकास की संभावना तलाशेगी। संकिसा को अन्य बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, लुम्बिनी के साथ नोएडा के गौतमबुद्ध विद्यालय तक तोडने के प्रस्ताव पर काम होना चाहिए।

yogi adityanath

यहां आलू की कई प्रजातियां पैदा होती है। आलू से चिप्स बनाने का कारखाना यही लगना चाहिए। उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी देने के साथ आरोप लगाया कि वर्ष 2017 से पहले भूमाफिया जमीन पर कब्जा करते थे। अब भूमाफिया, गेंगेस्टर के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उनकी अवैध संम्पत्ति पर बुलडोजर चल रहे है तो उन्हें शरण देने वालों के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कोराना से बचाव के प्रति भी सावधानी बरतने का आवाहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.