arya nagar liquior shop

शराब माफिया ने आबकारी इंस्पेक्टर को पुलिस के सामने दी जान से मारने की धमकी

कानपुर के आर्य नगर इलाके में बनी अंग्रेजी शराब की दूकान में चेकिंग करने आये आबकारी इन्स्पेक्टर से दुकान मालिक में मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला | शराब की दुकान पर मारपीट की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुँची,लेकिन तब तक दूकान मालिक की तरफ से कई अधिवक्ता जमा हो गए और हंगामा करने लगे | आबकारी इन्स्पेक्टर निरंकार पांडेय का आरोप है कि दूकान मालिक और उनके साथी अधिवक्ताओ ने मारपीट घटना को अंजाम दिया है | फिलहाल पुलिस ने आबकारी इन्स्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे कार्यवाही कर रही है |

कानपुर के दबंग शराब माफिया आशीष शुक्ला ने अपनी स्वरूप नगर नगर स्थित शराब की दुकान पर आबकारी इंस्पेक्टर व आबकारी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान दबंग शराब माफिया ने वकीलों के साथ मिलकर जमकर कि गाली गलौज। दबंग इतना ही नही स्वरूप नगर पुलिस की मौजूदगी में दबंगो ने आबकारी टीम को जम कर भद्दी भद्दी गालिया भी बकी। पुलिस दबंग शराब कारोबारी की दबंग छवि के चलते मुखदर्शक बन देखती रही और पुलिस की मौजूदगी में आबकारी इंस्पेक्टर व उनकी टीम सुनती रही गालिया|

मौजूद लोगो ने आबकारी इंस्पेक्टर समेत टीम के लोगो को गालिया देना शुरू कर दिया टीम के सभी लोगो ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई घटना की सूचना जैसे ही स्वरूपनगर व कोहना को मिली मौके में दोनों थाने का फोर्स पहुच मामले को शांत करा दिया। आबकारी इंस्पेक्टर ने थाने में दबंग शराब कारोबारी के खिलाफ तहरीर दी है।

 

कोहना थाना क्षेत्र के आर्य नगर इलाके में बनी अंग्रेजी शराब की दूकान में स्टॉक की चेकिंग करने पहुंचे आबकारी इन्स्पेक्टर निरंकार पांडेय से सेल्समैन ने बदसलूकी कर डाली | आबकारी इन्स्पेक्टर का आरोप है कि दूकान में जब चेकिंग करी गयी तो एक रैक में क्यू आर कोड की बोतले अलग से पायी गयी | इस बावत जब पूंछतांछ की गयी तो सेल्समैन ने कहा की यह पेटियों से निकला है | गड़ना करने पर दूसरी दूकान का माल भी इस दूकान में पाया गया जोकि पूरी तरह से अवैध था | इस सम्बन्ध में दूकान मालिक आशु शुक्ला से जब बात की तो वह अपने कई साथियो के साथ मौके पर आये और गाली बकते हुए मारपीट करने लगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.