कानपुर के आर्य नगर इलाके में बनी अंग्रेजी शराब की दूकान में चेकिंग करने आये आबकारी इन्स्पेक्टर से दुकान मालिक में मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला | शराब की दुकान पर मारपीट की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुँची,लेकिन तब तक दूकान मालिक की तरफ से कई अधिवक्ता जमा हो गए और हंगामा करने लगे | आबकारी इन्स्पेक्टर निरंकार पांडेय का आरोप है कि दूकान मालिक और उनके साथी अधिवक्ताओ ने मारपीट घटना को अंजाम दिया है | फिलहाल पुलिस ने आबकारी इन्स्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे कार्यवाही कर रही है |
#कानपुर :- आर्य नगर क्षेत्र में शराब की दुकान पर चेकिंग करने पहुचे आबकारी इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का मामला। @kanpurnagarpol pic.twitter.com/RDR3541slc
— India19 News (@India19News) June 5, 2020
कानपुर के दबंग शराब माफिया आशीष शुक्ला ने अपनी स्वरूप नगर नगर स्थित शराब की दुकान पर आबकारी इंस्पेक्टर व आबकारी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान दबंग शराब माफिया ने वकीलों के साथ मिलकर जमकर कि गाली गलौज। दबंग इतना ही नही स्वरूप नगर पुलिस की मौजूदगी में दबंगो ने आबकारी टीम को जम कर भद्दी भद्दी गालिया भी बकी। पुलिस दबंग शराब कारोबारी की दबंग छवि के चलते मुखदर्शक बन देखती रही और पुलिस की मौजूदगी में आबकारी इंस्पेक्टर व उनकी टीम सुनती रही गालिया|
बाइट :- निरंकार पांडेय (आबकारी इंस्पेक्टर) pic.twitter.com/FGHKjroU6I
— India19 News (@India19News) June 5, 2020
मौजूद लोगो ने आबकारी इंस्पेक्टर समेत टीम के लोगो को गालिया देना शुरू कर दिया टीम के सभी लोगो ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई घटना की सूचना जैसे ही स्वरूपनगर व कोहना को मिली मौके में दोनों थाने का फोर्स पहुच मामले को शांत करा दिया। आबकारी इंस्पेक्टर ने थाने में दबंग शराब कारोबारी के खिलाफ तहरीर दी है।
बाइट :- आर. के. मिश्रा (एक्साइज ज्वाइंट कमिश्नर) pic.twitter.com/NCfGAkRmR2
— India19 News (@India19News) June 5, 2020
कोहना थाना क्षेत्र के आर्य नगर इलाके में बनी अंग्रेजी शराब की दूकान में स्टॉक की चेकिंग करने पहुंचे आबकारी इन्स्पेक्टर निरंकार पांडेय से सेल्समैन ने बदसलूकी कर डाली | आबकारी इन्स्पेक्टर का आरोप है कि दूकान में जब चेकिंग करी गयी तो एक रैक में क्यू आर कोड की बोतले अलग से पायी गयी | इस बावत जब पूंछतांछ की गयी तो सेल्समैन ने कहा की यह पेटियों से निकला है | गड़ना करने पर दूसरी दूकान का माल भी इस दूकान में पाया गया जोकि पूरी तरह से अवैध था | इस सम्बन्ध में दूकान मालिक आशु शुक्ला से जब बात की तो वह अपने कई साथियो के साथ मौके पर आये और गाली बकते हुए मारपीट करने लगे |