पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज कानपुर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी और घोड़ा गाड़ी पर बैठ कर प्रदर्शन किया, जिसमें घोड़ा गाड़ी और बैलगाड़ी पर बैठकर शास्त्री चौक चौराहे से विजयनगर तक घोड़ा गाड़ी की सवारी कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
#कानपुर :- बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आज बर्रा शास्त्री चौक चौराहे से विजय नगर तक घोड़ा गाड़ी में बैठ कर दर्ज कराया विरोध,सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। pic.twitter.com/nHJQtAlhXp
— India19 News (@India19News) June 28, 2020
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को देखते हुए देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है,
बाइट :-धर्मेंद्र सिंह बाली (नेता,समाजवादी पार्टी) pic.twitter.com/lx2ShGLcgr
— India19 News (@India19News) June 28, 2020
इसी बीच आज कानपुर में भी मोदी और योगी के खिलाफ बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।