उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तबादले के बाद जिले की कमान संभालने वाले आईपीएस दिनेश प्रभु ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर के बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा था,”या तो वह अपराध छोड़ दें या फिर शहर” लेकिन शाम बीती और सुबह होते ही बदमाशों ने अपना रंग दिखा दिया।
आपको बता दें कि शनिवार दोपहर बसपा नेता की कानपुर शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई पूरा मामला कानपुर के चकेरी का है,जहां पर हमलावर बदमाशों ने बसपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई,जिसके बाद बसपा नेता की मौत हो गई वही ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि गंभीर हालत में बसपा नेता पिंटू सेंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई,वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी समेत तमाम आला अधिकारी वही अब पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में हत्यारों को खंगाला जा रहा है।