इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, इसमें लगातार लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण के चलते मौत की खबरें आम हो गई हैं, भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है महामारी के चलते देश में ब्लड बैंकों में खून की कमी हो रही है,वही आज विश्व रक्तदान दिवस को देखते हुए साकेत नगर स्थित गेस्ट हाउस में महानगर विकास सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
#कानपुर:- साकेत नगर स्थित महानगर विकास समिति द्वारा रक्तदान दिवस के दिन लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर। pic.twitter.com/CTbppm2dOO
— India19 News (@India19News) June 14, 2020
रक्तदान शिविर में लगभग 100 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया और जरूरतमंदों के लिए अपने रक्त को दान कर दिया। वही समिति के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविर लगाया गया है,उन्होंने कहा कि महामारी के चलते ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई है,वही कानपुर नगर में रक्त की कमी होने के कारण भी यह रक्तदान शिविर लगाया गया,जिसमें सैकड़ों लोग एकत्र हुए और कोरोना जैसी महामारी के बीच भी रक्तदान किया।
बाइट :- भूपेश अवस्थी (अध्यक्ष, महानगर विकास समिति) pic.twitter.com/mtfiJcMHEJ
— India19 News (@India19News) June 14, 2020
उन्होंने बताया कि यह ब्लड जो लोगों ने दान किया है,वह मरीजों को दिया जाएगा और लोगों से अपील की कि ज्यादा संख्या में लोग रक्तदान करें और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें,वही समिति के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने बताया कि आने वाले समय में भी ऐसे ही रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहेगा।