कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी व नगर आयुक्त ने गोविंद नगर विधानसभा के गोविंद नगर मलिन बस्ती का निरीक्षण किया,आपको बता दें कि गोविंद नगर मलिन बस्ती में लगभग 1 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी नाले व गहरे नाले को सफाई कराने के लिए यह निरीक्षण कार्य किया गया है।
#कानपुर :- गोविन्द नगर विधायक @Surendrabjp1 ने किया मलिन बस्ती का निरीक्षण। pic.twitter.com/g3fRqepzrM
— India19 News (@India19News) June 3, 2020
आपको बता दें कि कानपुर की गोविंद नगर मलिन बस्ती की गलियां नहर व नाले से जुड़ने वाली हैं जिसकी वजह से क्षेत्र की आम जनता को बरसात के मौसम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आम जनता की समस्या को खत्म करने की मुहिम को लेकर आज गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नगर आयुक्त के साथ यह निरक्षण किया।
बाइट :- @Surendrabjp1 pic.twitter.com/RLacLvNE0D
— India19 News (@India19News) June 3, 2020
वहीं इलाके का निरीक्षण करने के बाद विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि इस नाले को जल्द से जल्द साफ़ करा कर सुरक्षित रूप से बंद करा दिया जाएगा।
{उपेन्द्र की रिपोर्ट}
इस तरह की तमाम बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज