कोरोना काल मे भी कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी सक्रिय नजर आ रहे हैं,जहां सभी काम अस्त व्यवस्त व रुके हुए हैं तो वहीं विधायक सुरेंद्र मैथानी अपने काम को सुचारू रूप से चला रहे हैं,बीते हफ्ते नाला सफाई,सड़क निर्माण के निरक्षण से लेकर मलिन बस्ती में जागरूकता अभियान चला चुके विधायक अब पर्यावरण बचाव के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
बता दें कि गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी दबौली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास वृक्षारोपण का नेक काम सम्पूर्ण किया,बताते चले कि रतनलाल नगर के पार्षद विधि राजपाल के वार्ड में यह कार्य संम्पन्न हुआ।
वहीं विधायक सुरेंद्र मैथानी इसके बाद रावतपुर गाँव स्थित राघव द्विवेदी के घर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न किया।