कानपुर : विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा कोरोना जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक

कानपुर:- कानपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती बढ़ती जा रही है,जिसकी वजह से जिला प्रशासन भी काफी चिंतित नजर आ रहा है,लगातार हॉटस्पॉट क्षेत्रों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन सख्ती बरतने के लिए मजबूर है,जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है तो वही जनप्रतिनिधियों ने भी कमान संभाल रखी है।

कानपुर के किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने लोगों को कोरोनावायरस के खतरे से जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन शुरू कराया है,जिसे विधानसभा के विभिन्न इलाकों और गलियों मोहल्लों में लगातार कराया जाएगा,ताकि लोग कोरोना वायरस के खतरे से जागरूक हो सकें और लोगों को पता चल सके कि महामारी के समय क्या करना है और क्या नहीं।

आपको बताते चलें कि राक्षस रूप में कोरोना बनकर मंचन कर रहे कलाकारों ने किदवई नगर विधानसभा के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक का मंचन शुरू कर दिया है और लोगों को जागरूक करते नजर आए हैं। लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन करें मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें,कोरोना के रूप में चल रहा राक्षस लोगों को यह बताता जा रहा है कि वह लोगों के पास खुद नहीं आएगा जब तक लोग उसके पास नहीं आएंगे जो भी कोरोना के पास जाएगा कोरोनावायरस उसके साथ उनके घर परिवार को चपेट में लेने के लिए चल देगा,इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप सभी अपने परिवार के साथ अपने घरों में रहे बाहर न निकले।

वहीं विधायक महेश त्रिवेदी की मानें तो उनका कहना है कि लगातार प्रशासन लोगों को सख्ती बरतते हुए शांति से घरों में रहने की अपील कर रहा है,मगर अभी भी समाज में कुछ ऐसे उपद्रवी तत्व हैं जो प्रशासन की बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है,जिसको देखते हुए आज उन्होंने एक नुक्कड़ नाटक के द्वारा पूरी विधानसभा में हर गली मोहल्ले मैं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया है,जैसे लोग इस गंभीर बीमारी से बच सकें और लोगों को जागरूक किया जा सके किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.