आप किसी मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे हैं और अचानक कोई लड़की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की एक कैरेक्टर ‘मंजुलिका’ के गेटअप में आकर आपको डराने लगे तो क्या होगा. नोएडा मेट्रो में ऐसा ही हुआ है. मेट्रो में सफर कर रहे लोग उस वक्त हक्का-बक्का रह गये जब एक लड़की ‘मंजुलिका’ बन कर मेट्रो के अंदर पहुंची और सफर कर रहे यात्रियों को डराने लगी. बताया जा रहा है कि यह मामला नोएडा सेक्टर 148 के मेट्रो स्टेशन का है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की एक-एक कर यात्रियों को डरा रही है. कुछ यात्री हैरान होकर उसे देख रहे हैं.
AMI MONGULIKA!! A woman dressed up like the Bhool Bhullaiya character scared the passengers travelling in Noida metro. Video being probed pic.twitter.com/viOwF0chQK
— Shikha Salaria (@Salaria_Shikha1) January 24, 2023
यह लड़की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन के द्वारा निभाए गए मंजुलिका के रोल में नजर आ रही थी. वो कभी चिल्ला कर लोगों को डरा रही थी तो कभी उन्हें घूर कर डराने की कोशिश कर रही थी. वीडियो में नजर आता है कि जब वो एक यात्री को डराती है तो वो अपनी सीट छोड़ कर उठ जाता है.
विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया में मंजुलिका का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था. मेट्रो ट्रेन की एक कोच में चहलकदमी कर रही इस लड़को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतक्रियाएं भी सामने आईं. कुछ लोगों ने कहा कि लड़की ने अच्छी एक्टिंग की तो कुछ लोग मेट्रो में इस तरह की हरकत किये जाने को लेकर आलोचना भी कर रहे हैं.
इस वायरल वीडियो को लेकर मेट्रो की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. बताया जा रहा है कि यह लड़की ग्रेटर नोएडा के किसी कॉलेज की छात्रा है.