चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की पत्नी को एक करोड़ रुपये की सहायता धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की गयी

कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए,चौबेपुर की घटना में शहीद हुए क्षेत्राधिकारी स्व0 देवेंद्र मिश्रा की पत्नी को सहायता राशि के रूप में आरटीजीएस माध्यम से एक करोड़ रुपये की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की गया।जिसका बैंक स्टेटमेंट व जिलाधिकारी कानपुर द्वारा राशि का प्रमाण पत्र ,
आज राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग,उत्तर प्रदेश , चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने उनके आवास सिविल लाइन स्थित अपार्टमेंट में जाकर दिया।

 

उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषी अपराधियो को बक्सा नही जायेगा । सरकार शहीद हुए पीड़ित परिवारों के साथ है, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा असाधारण पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि परिवार मुख्यमंत्री से मिलना चाहेगा तो उन्हें मुख्यमंत्री से भी भेंट भी कराई जाएगी। सरकार उनके परिवार के साथ हैं।

यह भी पढ़ें :-विकास दुबे का साथी दयाशंकर पुलिस मुठभेड़ में घायल,पुलिस ने लिया हिरासत में

उन्होंने कहा कि विकास दुबे जल्दी पकड़ा जायेगा तथा उसको सख्त सजा दी जायेगी । उसको इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि उसकी आने वाली पुस्ते अपराध करना भूल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का राज्य है ,यहां गलत करने की कही कोई छूट नही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी दिनेश कुमार पी सहित उनके परिवारी जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.