rafael

अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंड हुए पांचों राफेल,PM मोदी ने ट्वीट कर किया स्वागत

चीन और पाकिस्तान से सीमा विवाद गहराने के बीच हुई भारत में आसमान का बाहुबली यानी राफेल लड़ाकू विमान पहुंच चुका है,राफेल विमान की पहली खेप जिसमें 5 लड़ाकू विमान शामिल है,आज दोपहर 3:00 बज के कुछ मिनट पर हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर सफलतापूर्वक लैंड हुए,पांच राफेल लड़ाकू विमानों को रिसीव करने के लिए भारतीय वायुसेना के प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया भी अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे।

rafael

आपको बताते चलें की राफेल की लैंडिंग के मद्देनजर पूरे अंबाला शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे,साथ ही अंबाला एयर बेस के आसपास के मकानों एवं बिल्डिंग की छतों पर लोगों की मौजूदगी को भी बैन कर दिया गया था,वही राफेल की फोटोग्राफी न करने को लेकर भी लोगों को पहले से ही आगाह कर दिया गया था,वही राफेल विमान की लैंडिंग के बाद अंबाला एयर बेस पर पांचों राफेल विमानों को पानी की बौछार से सलामी दी गई।

rafael

गौरतलब है कि बीती 27 जुलाई को फ्रांसीसी मैरी ग्रेट एयर बेस से पांचो भारतीय राफेल विमानों ने उड़ान भरी थी, जिसके बाद 7000 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद आज 29 जुलाई बुधवार दोपहर को अंबाला के एयर बेस पर पांचों लड़ाकू विमान पहुंच गए,इसी बीच विमान संयुक्त अरब अमीरात में रुके थे वही आज सुबह करीब 11:00 बजे संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी से पांचों लड़ाकू विमानों ने टेक ऑफ किया था,

वहीं फ्रांस से भारत पहुंचे लड़ाकू विमानों की खेप अंबाला एयर बेस पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.