चीन और पाकिस्तान से सीमा विवाद गहराने के बीच हुई भारत में आसमान का बाहुबली यानी राफेल लड़ाकू विमान पहुंच चुका है,राफेल विमान की पहली खेप जिसमें 5 लड़ाकू विमान शामिल है,आज दोपहर 3:00 बज के कुछ मिनट पर हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर सफलतापूर्वक लैंड हुए,पांच राफेल लड़ाकू विमानों को रिसीव करने के लिए भारतीय वायुसेना के प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया भी अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे।
आपको बताते चलें की राफेल की लैंडिंग के मद्देनजर पूरे अंबाला शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे,साथ ही अंबाला एयर बेस के आसपास के मकानों एवं बिल्डिंग की छतों पर लोगों की मौजूदगी को भी बैन कर दिया गया था,वही राफेल की फोटोग्राफी न करने को लेकर भी लोगों को पहले से ही आगाह कर दिया गया था,वही राफेल विमान की लैंडिंग के बाद अंबाला एयर बेस पर पांचों राफेल विमानों को पानी की बौछार से सलामी दी गई।
गौरतलब है कि बीती 27 जुलाई को फ्रांसीसी मैरी ग्रेट एयर बेस से पांचो भारतीय राफेल विमानों ने उड़ान भरी थी, जिसके बाद 7000 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद आज 29 जुलाई बुधवार दोपहर को अंबाला के एयर बेस पर पांचों लड़ाकू विमान पहुंच गए,इसी बीच विमान संयुक्त अरब अमीरात में रुके थे वही आज सुबह करीब 11:00 बजे संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी से पांचों लड़ाकू विमानों ने टेक ऑफ किया था,
राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं,
राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,
राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो,
दृष्टो नैव च नैव च।।
नभः स्पृशं दीप्तम्…
स्वागतम्! #RafaleInIndia pic.twitter.com/lSrNoJYqZO— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2020
वहीं फ्रांस से भारत पहुंचे लड़ाकू विमानों की खेप अंबाला एयर बेस पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर उनका स्वागत किया।