गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब कानपुर एनकाउंटर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई थी,वही गैंगस्टर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस पर हमले के बाद पुलिस की एके-47 राइफल और इंसास राइफल पुलिस को अभी तक नहीं मिली थी,लेकिन आज यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी कि विकास दुबे के खर्चे एके-47 राइफल इंसास राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं,साथ ही विकास दुबे मामले में वांछित अपराधी शशिकांत भी पकड़ा गया है, लेकिन अभी भी पुलिस 11 लोगों की तलाश कर रही है।
आपको बताते चलें कि बिकरु गांव में हुए नरसंहार के वक्त शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बिल्लौर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या की गई थी,वही हत्या के वक्त धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था यह बड़ा खुलासा हुआ है,शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा 4 गोलियां मारी गई थी,वही एक गोली उनके सर पर मारी गई थी,सभी चारों गोलियां बहुत ही नजदीक से मारी गई थी,इसलिए सभी गोलियां शरीर के आर पार हो गई थी।
आपको बता दें कि बदमाशों ने सीओ देवेंद्र मिश्रा के पैर को काटने की कोशिश भी की थी,इसके बाद अब यह साफ होता है कि सभी शहीद पुलिसकर्मियों की बेहद बेरहमी से हत्या की गई थी जिसके पास अभी भी 11 अपराधियों की तलाश यूपी पुलिस कर रही है।