जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम का पर्व शान्तिपूर्वक ढंग से मनाये जाने के संबंध में आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुये दोनों पर्वो पर किसी भी प्रकार के जुलूस,सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जायेगा। कोरोना के कारण सारे कार्यक्रम प्रतिबन्धित है। उन्होनें कहा कि हम सभी का यह त्यौहार है,आपके अनुरूप भी शासन व जिला प्रशासन त्यौहार मनाना चाहता है,लेकिन यह सामान्य समय नहीं है। हम सभी विषम परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण के समय में कार्य कर रहे है। उन्होनें उपस्थित सभी धर्मगुरूओं व गणमान्य लोगों से अपील की कि वह दोनों महत्वपूर्ण त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से न करके,अपने-अपने घरों पर ही मनायें। उन्होेने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर कोई भी जुलूस आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा तथा ताजिये नहीं निकाले जायेगंे।उन्होनें मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपेक्षा व्यक्त की कि इमामचैक पर कोई ताजिया नही रखें जायें। त्यौहारों के अवसर पर कोई भी भीडभाड एकत्र होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किये जायें,जिससे भीड एकत्ऱ नही होने पायें।
उन्होनें सभी अपर नगर मजिस्ट्रेटों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सर्तकता बरतते हुये त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्होनें नगर निगम एवं कन्टोमेंट जांेन के अधिकारियों को आगामी त्यौहारों के अवसर पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दियें। डा0 तिवारी ने कहा कि आने वाले त्यौहारों पर किसी भी कार्यक्रम में सामूहिक भागीदारी न हो। उत्तर प्रदेश शासन ने भी गाइड लाइन जारी करके स्पष्ट निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रंमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिये किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायें,साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पंडालों में गणेशपूजा/प्रतिमा स्थापना, स्थापित नहीं किये जायें। उन्होनें कहा कि ताजिया एवं गणेश प्रतिमाओं का सार्वजनिक रूप से विर्सजन का कार्य नहीं होगा। उन्होने जोर देते हुये कहा कि वक्त का तकाजा यहीं है कि हम सलामत रहें और हमारे अपने सलामत रहें,तो सबकुछ ठीक रहेगा।उन्होनें कहा कि लोग अपने-अपने घरों में शान्तिपूर्वक ढंग से पूजापाठ करें।
बैठक में डी0आई0जी/एस0एस0पी श्री प्रीतिन्दर सिंह ने कहा कि कानपुर के सभी वर्गो के लोग शासन की गाइड लाइन को अच्छे ढंग से पालन करते है।उन्होनें स्पष्ट रूप से कहा कि गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम के त्यौहार पर किसी भी कार्यक्रम को सार्वजनिक रूप से नहीं आयोजित करना है। उन्होनें कहा कि कोई भी जुलूस नहीं निकला जायें तथा त्यौहारों को शान्तिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ लोग अपने-अपने घरों में मनायें। उन्होनें कहा कि कोराना संक्रमण से बचाव हेतु यह व्यवस्था की गई है,जिसमें सबका हित सुरक्षित है।
बैठक में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि हम सभी को हुकुमत की गाइड लाइन को अमल करना है,जिंदगी रहेगी तो अगले साल बेहतर ढंग से मोहर्रम का पर्व मनाया जायेगा।उन्होनें कहा कि कोरोना से बचाव हेतु व जिंदगी की सलामती के लिये अपने-अपने घरों में फातिया व पूजा,दुआ करें। बैठक में सभी धर्मगुरूओं ने जिला प्रशासन को अपना-अपना पूर्ण सक्रिय सहयोग देकर शान्तिपूर्वक ढंग से त्यौहार मनाने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी,नगर श्री अतुल कुमार,अपर जिलाधिकारी वि0 श्री वीरेन्द्र पान्डेय,पुलिस अधीक्षक सहित श्री अब्दुल कुद्दूश हाजी,शहर काजी,अक्षय मिया,शकील अहमद खा,अब्दुल मुतलबी, सहित श्री अबध बिहारी मिश्रा,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।