कानपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के 8 सदस्यों को उनके इलाज पूरे होने के बाद जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन कानपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर चौबेपुर स्थित अस्थाई जेल में भेज दिया है। आपको बता दें कि इनके खिलाफ बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में संक्रमण फैलाने के साथ कई अन्य मामले दर्ज किए गए हैं।
#Kanpur :- कोरोना से ठीक होने के बाद 8 विदेशी जमातियों को पुलिस ने भेजा जेल ! pic.twitter.com/UmZUGQOQIF
— India19 News (@India19News) April 30, 2020
गौरतलब है कि जमात से जुड़े हुए यह लोग दिल्ली की मरकज से आकर कानपुर कि बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में कोरोना ना संक्रमित पाए गए थे,जिसके बाद इन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया था,जैसे ही सभी 8 जमाती पूरी तरीके से स्वस्थ हो गए और इनके क्वॉरेंटाइन का समय भी पूरा हो गया,कानपुर पुलिस ने इन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से बनाई गई जेल में भेज दिया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली की मरकज से कई तब्लीगी जमात के सदस्य कानपुर में छिपे हैं,पुलिस प्रशासन ने बार-बार बाहर आने की अपील की थी पर यह लोग मस्जिदों में पनाह लिए हुए थे,इसके बाद सूचना के तहत पुलिस ने बाबू पुरवा थाना क्षेत्र की सुफ़्फ़ा मस्जिद से आठ विदेशी नागरिकों को पकड़ा,पकड़े गए वाक्यों को जांच के लिए उर्सला अस्पताल भेजा गया था सभी के सैंपल की जांच हुई जिसके बाद 2 अफगानी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए।
दोनों संक्रमित मरीजो को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था,बाकी छह विदेशी नागरिकों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था लेकिन जैसे ही इन सभी का क्वॉरेंटाइन का समय पूरा हुआ और सभी जमाती ठीक हो गए इन्हें चौबेपुर स्थित अस्थाई जेल में भेज दिया गया।
एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह ने बताया कि आरोपित आठो जमाती विदेशी हैं। एलआईयू ने इनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए हैं,एसपी के मुताबिक जिला प्रशासन ने 1 सप्ताह पहले चौबेपुर के एक कॉलेज को अस्थाई रूप से जेल में तब्दील कर दिया था। एसपी ने बताया कि सभी को जेल मैनुअल का पालन कराया जाएगा।