kanpur corona discharge

कोरोना से जंग जीतकर घर के लिए रवाना हुए 36 मरीज

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है,जिसके बाद कल रात आगरा के सीएमओ का ट्रांसफर कर दिया गया,ऐसे में कानपुर प्रशासन के लिए आज एक राहत भरी खबर आई,कानपुर के कांशीराम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 36 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए,इस मौके पर डॉक्टरों और अधिकारियों ने तालियां बजाकर उनको अस्पताल से विदाई दी।

आपको बता दें कि योगी सरकार ने रविवार को सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में हाई लेवल की मेडिकल टीम भेजने के लिए आदेश दिए थे,जिसमें सबसे ऊपर आगरा मेरठ और कानपुर ही शामिल थे। वहीं आज कानपुर के लिए आज अच्छा दिन रहा,इसके बाद कानपुर जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि आज कानपुर के काशीराम अस्पताल से 36 लोगों की रिपोर्ट तीसरी बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है,वहीं अब तक 95 लोगों की रिपोर्ट कुल नेगेटिव आ चुकी है और उन्हें घर भेजा जा चुका है।

 

जिलाधिकारी कानपुर ने बताया कि शहर में अब कुल कोरोना के एक्टिव केस 199 ही बचे हैं,वही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 301 हो चुकी है,ऐसे में 36 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आना कानपुर जिला प्रशासन के लिए काफी अच्छी खबर मानी जा रही है। आपको बता दें कि कुल 60 लोगों के सैंपल लिए गए थे,जिनमें 36 लोगों के सैंपल तीनों बार नेगेटिव आए,वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़ी मात्रा में लोग कोरोना निगेटिव होकर अपने घर वापस लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.