जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है,जिसके बाद कल रात आगरा के सीएमओ का ट्रांसफर कर दिया गया,ऐसे में कानपुर प्रशासन के लिए आज एक राहत भरी खबर आई,कानपुर के कांशीराम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 36 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए,इस मौके पर डॉक्टरों और अधिकारियों ने तालियां बजाकर उनको अस्पताल से विदाई दी।
कानपुर में आज 36 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज ! #कानपुर #kanpurFightsCorona pic.twitter.com/z6kyOc9VHl
— India19 News (@India19News) May 11, 2020
आपको बता दें कि योगी सरकार ने रविवार को सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में हाई लेवल की मेडिकल टीम भेजने के लिए आदेश दिए थे,जिसमें सबसे ऊपर आगरा मेरठ और कानपुर ही शामिल थे। वहीं आज कानपुर के लिए आज अच्छा दिन रहा,इसके बाद कानपुर जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि आज कानपुर के काशीराम अस्पताल से 36 लोगों की रिपोर्ट तीसरी बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है,वहीं अब तक 95 लोगों की रिपोर्ट कुल नेगेटिव आ चुकी है और उन्हें घर भेजा जा चुका है।
36 कोरोना मरीज ठीक होकर लौटे घर,जिलाधिकारी कानपुर महोदय ने दी जानकारी ! pic.twitter.com/6QgOxuVEOW
— India19 News (@India19News) May 11, 2020
जिलाधिकारी कानपुर ने बताया कि शहर में अब कुल कोरोना के एक्टिव केस 199 ही बचे हैं,वही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 301 हो चुकी है,ऐसे में 36 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आना कानपुर जिला प्रशासन के लिए काफी अच्छी खबर मानी जा रही है। आपको बता दें कि कुल 60 लोगों के सैंपल लिए गए थे,जिनमें 36 लोगों के सैंपल तीनों बार नेगेटिव आए,वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़ी मात्रा में लोग कोरोना निगेटिव होकर अपने घर वापस लौटेंगे।